गोरखपुर: अगवा कर गैंगरेप, फिर नेपाल में बेचा

गोरखपुर
उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती को अगवा कर में सामूहिक दुष्कर्म और फिर वहां के वेश्यालय में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती जिले के कैम्पियरगंज की रहने वाली है। इस पूरे मामले में मौसेरे भाई ने भी रिश्तों की मर्यादा को भुलाकर आरोपियों साथ दिया। एसएसपी के आदेश पर बुधवार को केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कैम्पियरगंज के एक गांव की युवती ने बताया कि 13 अगस्त को वह गांव के चौराहे पर थी कि गांव का युवक इंगलेश आया और उसने बताया कि मां की तबीयत खराब है, अस्पताल चलना है। वह उसकी बाइक पर बैठ गई। उसने अपने तीन साथियों को बोलेरो लेकर बुलाया और उसे अगवा कर लिया। विरोध करने पर तमंचा सटाकर हत्या की धमकी दी।

ये लोग उसे लेकर नेपाल गए और वहां सामूहिक दुष्कर्म के बाद एक वेश्यालय में बेच दिया। छह अक्‍टूबर को वह किसी तरह वेश्यालय संचालकों के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और उसने आपबीती बताई। परिवार ने एसएसपी से मुलाकात कर घटना बताई। एसएसपी के आदेश पर बुधवार को इंगलेश, धीरज यादव, अनिल, रामकेश के खिलाफ अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, मानव तस्करी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS