पुलिस के मुताबिक, बिंदकी के बजरिया मोहल्ले में शफी अहमद की आटा चक्की है। सोमवार को विकास यादव वहां आटा लेने गए थे। आरोप है कि दोनों में किसी बात पर मारपीट हुई और शफी को चोटें आईं। मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने विकास को जमकर पीटने के बाद पेड़ से बांधकर भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विकास को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया था।
यहां से गंभीर हालत में उसे कानपुर के लाला लाजपत राय अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि कानपुर के एक निजी अस्पताल में विकास का इलाज जारी है, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दूसरी तरफ प्रत्यक्षदर्शी होने के बावजूद पुलिस ने मामले को हल्के में लिया। पेड़ से बांधकर पीटने का विडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग भड़कने लगे। इंटेलिजेंस से इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हुए और रिपोर्ट लिखने के लिए विकास की मां से तहरीर ली गई।
हालांकि यह तहरीर ज्यादा ‘सख्त’ होने के कारण विकास के भाई धीरेंद्र से दूसरी तहरीर लेकर बुधवार को 6 लोगों के खिलाफ नामजद और 10 अज्ञात पर एफआईआर लिखी गई। इसके बाद मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद इरफान और जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी 3 नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS