फिल्म के एक नजदीकी सूत्र ने बताया है कि नवंबर में 15 दिनों की शूटिंग के लिए रणबीर और आलिया सहित फिल्म की पूरी कास्ट के लिए रवाना होगी। फिल्म की कहानी में मनाली का एक महत्वपूर्ण स्थान है और यहीं रणबीर के कैरक्टर शिवा की कहानी आगे बढ़ती है। मनाली में ही शिवा खुद को पहचान पाता है।
यह भी पता चला है कि यहीं रणबीर का कैरक्टर शिवा यह जान पाता है कि उसके भीतर ‘अग्नि’ है और तीन पार्ट में बनने वाली इस फिल्म के पहले पार्ट में यही कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म में आलिया के किरदार का नाम ईशा है जो रणबीर का लव इंट्रेस्ट है।
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ और रणबीर के कैरक्टर का नाम रुमी दिया गया था। बाद में इसे बदल दिया गया। फिल्म की शूटिंग के साथ ही लंदन की एक टीम इसके पोस्ट प्रॉडक्शन और विजुअल इफेक्ट्स का काम देख रही है। पहले यह फिल्म 2019 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसे 2020 के बीच में रिलीज किए जाने की योजना है।
Source: Bollywood Feed By RSS