'वॉर' बनी अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

बॉलिवुड ऐक्टर रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ अभिनीत ‘वॉर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10वीं हिंदी फिल्म बन गई है। इस ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म ने साल 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे अधिक कारोबार किया है, कमाई के मामले में ‘वॉर’ ने ‘कबीर सिंह’ और ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ को भी पछाड़ दिया है।

फिल्म व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, ‘वॉर’ ने कुल 280.60 करोड़ रुपए की कमाई की है जिसमें हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करण का कलेक्शन शामिल है। तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘फिल्म वॉर 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 1. ‘बाहुबली 2’ (हिंदी), 2. ‘दंगल’, 3. ‘संजू’, 4. ‘पीके’, 5. ‘टाइगर जिंदा है’, 6. ‘बजरंगी भाईजान’, 7. ‘पद्मावत’, 8. ‘सुल्तान’, 9. ‘धूम 3’, 10. ‘वॉर’…’कबीर सिंह’ 11वें पायदान पर है जबकि ‘उरी…’ सूची में 12वें स्थान पर है।’

‘वॉर’ (हिंदी) ने अपने दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 7.10 करोड़, शनिवार को 11.20 करोड़, रविवार को 13.20 करोड़, सोमवार को 4.40 करोड़, मंगलवार को 3.90 करोड़ की कमाई की। हिंदी में इसकी कुल कमाई 268.30 करोड़ रुपए रही और तमिल व तेलुगू संस्करण को मिलाकर फिल्म ने कुल 280.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर’ ने अपने पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस ऐक्शन थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर भी हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS