अनन्‍या पांडेय ने भूमि पेडनेकर और कार्तिक आर्यन संग रैंप पर बिखेरे जलवें, टिकी रह गईं लोगों की नजरें

फिल्‍म इंडस्‍ट्री में आए हुए ऐक्‍ट्रेस को भले ही ज्‍यादा वक्‍त न हुआ हुआ हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। यही नहीं फैंस उनकी फोटोज, विडियोज को भी खूब लाइक करते हैं। हाल ही में जब वह एक शो में रैंप पर नजर आईं तो सभी बस उन्‍हें देखते ही रह गए। एकदम अलग अवतार में वह काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही थीं। हाालंकि थोड़ी ही देर में उन्‍हें और ने भी जॉइन किया।

रैंप पर वाइट गोल्‍डन वर्क के परिधान में अनन्‍या किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं ब्‍लू लहंगा-चोली के साथ लाल रंग का दुपट्टा लिए भूमि पेडनेकर भी लाजवाब लग रही थीं। कार्तिक आर्यन वाइट शेरवानी और पिंक लॉन्‍ग जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे थे। इन स्‍टार्स की तस्‍वीरों को फैंस ने खूब लाइक किया है।

अनन्‍या का रैंप वॉक करते हुए एक विडियो भी फैंस को खासा पसंद आ रहा है।

अनन्‍या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍दी ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्‍म ‘पति पत्‍नी और वो’ के रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्‍म में उनके अलावा भूमि पेडनेकर भी शमिल हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS