बंदूक दिखा, डकैतों ने लूट लिया था अक्षय कुमार को

भारतीय रेल ने ‘प्रमोशन ऑन वील्स’ के नाम से नई शुरुआत की है। रेलवे की इस नई शुरुआत के तहत बॉलिवुड फिल्मों, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रोग्राम्स के प्रमोशन के लिए पूरी ट्रेन को बुक किया जा सकेगा। इस तरह की पहली ट्रेन बुधवार दोपहर मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुई और गुरुवार की दोपहर नई दिल्ली पहुंची। इस ट्रेन की पहली बुकिंग की ” की टीम ने फिल्म के प्रमोशन के लिए की।

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, चंकी पांडे, पूजा हेगड़े, कृति सेनन और कृति खरबंदा ने इस ट्रेन में मुंबई से दिल्ली की यात्रा की, फिल्म की टीम के साथ मीडिया भी इस यात्रा में शामिल हुई। यात्रा के दौरान ही सभी सितारों ने मीडिया के साथ इंटरव्यू और प्रमोशनल एक्टिविटी की।

इस दौरान बातचीत में अक्षय ने अपनी ट्रेन की यात्रा का अनुभव बताया, ‘लगभग 30 साल पहले मैं ट्रेन से यात्रा कर रहा था, जब हमारी ट्रेन चंबल से गुजरी तो डाकुओं ने हमारी ट्रेन रोक ली और बंदूक दिखाकर लूट शुरू कर दी। डाकुओं ने यात्रियों से कहा कि वह अपना सारा सामन चुपचाप ट्रेन से बाहर फेंक दें, यदि किसी ने आनाकानी की तो वे लोग उस पर गोली चला देंगे। मेरे पास जो बैग था मैंने भी सभी की तरह ट्रेन से बाहर फेंक दिया। मैं उस दिन कुछ बोल नहीं सका, क्योंकि मुझे जान का खतरा था।’

फिल्म की पूरी टीम ने मीडियाकर्मियों के साथ अंताक्षरी खेला। सितारों का मुम्बई से दिल्ली तक यह सफर बेहद म्यूजिकल और‌ मस्तीभरा साबित हुआ। अक्षय कुमार, कृति सेनन, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा ने साथ में सफर कर रहे पत्रकारों के साथ पूरे जोशो-खरोश के साथ अंताक्षरी खेलने के दौरान एक से बढ़कर एक हिंदी गाने गाए। गाना गाने का सबसे ज्यादा जोश और रितेश देशमुख ने दिखाया। इस मामले में कृति सेनन और पूजा हेगड़े ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अक्षय ने अपने करियर की शुरुआती फिल्म ‘खिलाड़ी’ फिल्म का लोकप्रिय गाना ‘वादा रहा सनम’ और ‘चुरा के दिल मेरा’ भी गाया।

अंताक्षरी खेलने से पहले सभी सितारों ने मीडिया के साथ हाऊजी भी खेली। इस मजेदार नंबर गेम में सितारों ने खुद हाऊजी की पर्चियां नहीं भरीं, लेकिन मीडिया को हाऊजी खिलाते वक्त सभी सितारों का जोश देखते ही बन रहा था, बीच-बीच में अक्षय कहते अगर आपका कोई साथी जीतता दिखे तो आप उसकी पर्ची छीन कर फाड़ दें, जीतनेवाले पत्रकारों को इन सितारों ने तरह-तरह के गिफ्ट्स भी बांटें।

सफर‌ के दौरान अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, कृति सेनन, बॉबी देओल और चंकी पांडे ने अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े के जन्मदिन का केक भी काटा। हालांकि पूजा का जन्मदिन 13 अक्तूबर को था। पूजा हेगड़े के जन्मदिन का केक काटने के बाद सभी सितारों ने अपनी फिल्म के लोकप्रिय गाने ‘बाला’ पर भी जमकर‌ डांस भी किया। कुल-मिलाकर ‘हाउसफुल 4’ के सितारों ने पटरियों पर दौड़ती खास ट्रेन में फिल्म के प्रमोशन के दौरान मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस सफर का भरपूर लुत्फ उठाया।

Source: Bollywood Feed By RSS