हालांकि हमारे सहयोगी ईटाइम्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, सारा के पिता से इन दोनों के रिश्ते को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति के रूप में सारा बहुत अच्छी हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है और वह अक्सर अच्छे लोगों को पसंद करती हैं। इसलिए अगर सारा उसे (कार्तिक को) पसंद करती हैं तो वह जरूर एक एक अच्छा लड़का ही होगा।’ देखें, सैफ का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू:
भले ही सारा और कार्तिक ने अपने रोमांस पर अभी ब्रेक लगाने का फैसला भले ही कर लिया हो लेकिन वह अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन तो साथ में करते नजर ही आएंगे। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म साल 2009 में आई सैफ की फिल्म ‘लव आज कल’ की सीक्वल बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इसका नाम ‘आज कल’ है और यह 2020 में वैलंटाइंस डे के मौके पर रिलीज होगी।
Source: Bollywood Feed By RSS