मुस्लिम पक्षकार अंसारी बोले- अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीति करने वालों की हो जाएगी छुट्टी

वीएन दास, अयोध्या
बाबरी मस्जिद के मुद्दई ने मंदिर-मस्जिद केस का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षित करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब मंदिर-मस्जिद पर राजनीतिक रोटी सेंकने वालों की छुट्टी हो जाएगी। अंसारी का कहना था कि कोर्ट ने ही सख्ती दिखा कर समय से सुनवाई खत्म कर दी अन्यथा इस पर राजनीति करने वाले इस 70 साल पुराने केस को लटकाने में कोई कोर-कसर न बाकी छोड़ते।

अंसारी ने कहा, ‘मेरे वालिद इस पर कानूनी लड़ाई-लड़ते शरीर छोड़ गए साथ ही इसकी जिम्मेदारी मेरे कंधे पर डाल गए थे। इस केस को लेकर चलना कठिन काम था। इस बीच मुझे कई बार जान से मारने की धमकियां मिलीं, फर्जी केस में फंसाने के भी प्रयास किए गए। अब कोर्ट से फैसला आने के बाद इस जिम्मेदारी से मुक्ति मिल जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी केवल एक ही ख्वाहिश है कि फैसला चाहे जिसके पक्ष में आए इसे दोनों पक्ष मानें। देश में भाईचारा व अमन का संदेश पूरे विश्व में अयोध्या से ही जाए।’

पढ़ें:

‘अब शुभ घड़ी का इंतजार’
के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने मंदिर-मस्जिद मामले की सुनवाई पूरी होने पर कहा, ‘अब केवल शुभ घड़ी का इंतजार है। संतों को पूरा भरोसा है कि फैसला के पक्ष में होना चाहिए। इस साल ही मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।’

वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है, ‘सारे तथ्य मंदिर के पक्ष में है। कोर्ट के फैसले का इंतजार है। मंदिर के लिए चल रही 70 साल की लड़ाई अब निर्णायक स्टेज पर आ गई है। यह सब प्रभु राम की कृपा से ही संभव हुआ है।’

Source: Uttarpradesh Feed By RSS