स्‍टूडेंट ने मैथ के हर पन्‍ने पर लिखा 'वरुण धवन रॉक्‍स,' टीचर ने पूछा कैसे करूं रिऐक्‍ट?

बॉलिवुड सितारों के प्रति फैंस की दीवानगी आम बात है। अक्‍सर ही कोई उनसे मिलने पहुंच जाता है तो कोई अपने फेवरिट सितारों को लेटर लिखता है। लेकिन इस बार एक फैन ने कुछ अलग ही कारनामा किया। बता दें कि यह फैन ऐक्‍टर की दीवानी है और उसने अपने मैथ एग्‍जाम पेपर में हर जगह ” लिख दिया। इसके बाद टीचर ने इसकी शिकायत वरुण धवन से ट्वीट करके की।

बता दें कि हाल ही में वरुण धवन के एक फैन ने अपने मैथ एग्‍जाम के पेपर में हर कोने पर ‘वरुण धवन रॉक्‍स’ लिखा। इसके बाद उसकी इस दीवानगी पर टीचर कैसे रिऐक्‍ट करें यह समझ ही नहीं पा रहे थे। उन्‍होंने वरुण धवन को ट्वीट कर पूरा मामला लिखा।

इसके बाद वरुण ने भी टीचर को बड़ा ही प्‍यारा सजेशन दिया। उन्‍होंने कहा कि आप उस स्‍टूडेंट से कहिए कि जब वह मैथ्‍स में अच्‍छे नंबर लेकर आएगी तो आप उसे मुझसे मिलवाएंगें। वरुण के इस बेहतरीन सजेशन को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

वरुण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्‍दी ही ‘कुली नं1’ में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे।

Source: Bollywood Feed By RSS