संभल के एसडीएम ने कहा- नहीं है टॉइलट तो भेजें सेल्फी, हम बनवाएंगे

संभल
समूचे देश में के तहत बनवाए जा रहे हैं। शौचालयों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। हालांकि, अभी भी कई इलाकों में लोगों के पास शौचालय नहीं हैं। संभल जिले के एसडीएम ने अब लोगों से कहा है कि जिनके घर में शौचालय नहीं है, वे एक सेल्फी भेजें। एसडीएम ने वादा किया है कि जिन लोगों के यहां शौचालय नहीं है, उनको यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम दिपेंद्र यादव ने उनके अधिकार क्षेत्र के लोगों से एक अपील की है। दिपेंद्र यादव ने कहा है कि जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं, वे करवा चौथ पर सेल्फी भेजें, जिससे उनको मूलभूत सुविधाएं दी जा सकें।

एक आधिकारिक बयान में एसडीएम दिपेंद्र यादव ने कहा है कि स्थानीय लोग संभल जिले के जिला पंचायत अधिकारियों, एग्जिक्युटिव अधिकारियों, निगम अधिकारियों और ब्लॉक डिवेलपमेंट अधिकारियों को सेल्फी भेजें। दिपेंद्र यादव के मुताबिक, सेल्फी के आधार पर लोगों की पहचान करके उन लोगों की पहचान की जाएगी, जो स्वच्छ भारत अभियान के तहत पात्र हैं। जिससे उनके लिए शौचालय बनवाया जा सके।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS