ट्रैक्टर ड्राइवर का हेल्मेट के लिए कटा चालान, ट्रैफिक पुलिस ने मानी गलती

हापुड़
2019 लागू होने के बाद से ही कई बार में गड़बड़ी के मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चालाक का चालान ना पहनने के कारण काटा गया है। हालांकि, इस मामले में ने गलती स्वीकार करते हुए चालान कैंसल करने की बात कही है।

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर के निवासी ट्रक ड्राइवर ने दावा किया है कि हेल्मेट ना पहनने और ड्राइविंग लाइसेंस ना लेकर चलने के कारण उनका चालान काट दिया गया। बताते चलें कि इस मामले में पीड़ित का कुल 3,000 रुपये का चालान काटा गया है। चालान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें गाड़ी का नंबर भी दूसरा लिखा गया है।

इस मामले में ट्रैफिक इंचार्ज ने कहा, ‘मैंने इस मामले में और जानकारी जुटाई तो पता चला कि टाइपिंग में गलती के कारण ऐसा हुआ है। इस चालान को कैंसल कर दिया जाएगा।’ चालान की कॉपी में ट्रैक्टर की बजाय मोटरसाइकल का नंबर लिखा गया है और चालान भी उसी के लिए काटा गया है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS