पुडुच्चेरी ने प्लेट ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

देहरादून, 17 अक्टूबर (भाषा) मध्यम तेज गेंदबाज असित राजीव के चार विकेट की मदद से पुडुच्चेरी ने असम को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए पुडुच्चेरी ने असम के पांच विकेट 92 रन पर निकाल दिये । इसके बाद राजीव ने निचले क्रम के चार विकेट चटकाये जिसकी बदौलत असम की टीम 36 . 1 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई । जवाब में पुडुच्चेरी ने 22 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । प्लेट ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में एक ही टीम को जाना था और पुडुच्चेरी ने 32 अंक लेकर वह स्थान हासिल किया । चंडीगढ दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा । अन्य मैच में चंडीगढ ने उत्तराखंड को दो विकेट से हराया । वहीं नगालैंड ने मणिपुर को पांच रन से मात दी ।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS