देहरादून, 17 अक्टूबर (भाषा) मध्यम तेज गेंदबाज असित राजीव के चार विकेट की मदद से पुडुच्चेरी ने असम को पांच विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए पुडुच्चेरी ने असम के पांच विकेट 92 रन पर निकाल दिये । इसके बाद राजीव ने निचले क्रम के चार विकेट चटकाये जिसकी बदौलत असम की टीम 36 . 1 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई । जवाब में पुडुच्चेरी ने 22 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया । प्लेट ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में एक ही टीम को जाना था और पुडुच्चेरी ने 32 अंक लेकर वह स्थान हासिल किया । चंडीगढ दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा । अन्य मैच में चंडीगढ ने उत्तराखंड को दो विकेट से हराया । वहीं नगालैंड ने मणिपुर को पांच रन से मात दी ।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS