इस खास दिन पर महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इस बीच ऐक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रज्जो स्टाइल में बधाई दी है।
उन्होंने आने वाली फिल्म ‘दबंग 3’ से अपना लुक शेयर किया है जिसमें करवा चौथ के खास मौके पर वह खूबसूरत साड़ी में नजर आ रही हैं। उत्तर भारत में इस पर्व का खास महत्व है। चूंकि की फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया पर ही बेस्ड है, ऐसे में रज्जो ने अपने फॉलोअर्स को करवा चौथ की बधाई दी है।
ऐक्ट्रेस ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, ‘रज्जो पांडे यानी कि मिसेस चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को हैपी करवा चौथ।’
बता दें, ‘दबंग 3’ में सलमान और सोनाक्षी के अलावा साउथ के सुपरस्टार सुदीप, महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में दिखेंगे। फिल्म 21 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Bollywood Feed By RSS