वडोदरा, 17 अक्टूबर (भाषा) स्पिनर पवन नेगी के चार विकेट की मदद से दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश को विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप बी के मैच में तीन विकेट से हराया । पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए दिल्ली ने हिमाचल को 41 . 2 ओवर में 176 रन पर आउट कर दिया । नेगी ने 32 रन देकर चार विकेट लिये । दिल्ली ने लक्ष्य 42 . 5 ओवर में हासिल कर लिया । शिखर धवन ने 31, नीतिश राणा ने 29 और मनन शर्मा ने 28 रन बनाये । एक अन्य मैच में हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 20 रन से हराया ।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS