अमिताभ बच्‍चन तीन दिनों से हॉस्‍पिटल में ऐडमिट, लिवर से जुड़ी है समस्‍या

बॉलिवुड मेगास्‍टार बीते 3 दिनों से हॉस्पिटल में ऐडमिट हैं। इसकी वजह उन्‍हें लीवर की प्रॉब्‍लम है। बता दें, बिग बी पहले भी बता चुके हैं कि उनका सिर्फ 25 पर्सेंट लिवर काम करता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो जब अमिताभ की तकलीफ बढ़ी तो उन्‍हें मंगलवार को 2 बजे हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और अस्‍पताल में भर्ती हुए उन्‍हें 3 दिन हो गए हैं।

बता दें, बच्‍चन को लिवर से जुड़ी समस्‍या तब से है जब 1982 में उन्‍हें फिल्‍म ‘कुली’ के दौरान चोट लगी थी। उनका लिवर 75 पर्सेंट काम करना बंद कर चुका है और इसका कारण सिरोसिस है। दरअसल, जब बिग बी को चोट लगी थी, तब गलती से एक ऐसे ब्‍लड डोनर का खून उनके सिस्‍टम में पहुंच गया जिसे हेपेटाइटिस बी वायरस था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्‍चन परिवार के लोग लगातार अमिताभ से मिलने जाते हैं। उन्‍हें एक स्‍पेशल रूम में रखा गया है। हालांकि, अब तक कोई भी बॉलिवुड सिलेब्रिटी उनसे मिलने नहीं पहुंचा है क्‍योंकि ज्‍यादातर को इस बारे में जानकारी नहीं है।

Source: Bollywood Feed By RSS