घर में है 2 से ज्यादा भैंस तो लगाना होगा कमर्शल बिजली कनेक्शन

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद

घर में दो से ज्यादा भैंस पालने पर अब कमर्शल मीटर लगाना होगा। विद्युत निगम की ओर से इस संबंध में जिले के देहात क्षेत्रों में निर्देश जारी किए गए हैं। विद्युत निगम के कर्मचारियों ने जिले के गावों में जाकर भैंसों की जांच भी शुरू कर दी है। विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर आर.के. राणा का कहना है कि गांव में लोग भैंस रखकर डेयरी चला रहे हैं। घरों में 1 व डेढ़ किलोवॉट के घरेलू मीटर लगे हैं। जबकि बिजली की खपत इससे अधिक होती है। डेयरी चलाने के लिए लोगों को व्यवसायिक मीटर लगाने होंगे।

Bक्यों पड़ी जरूरतB

पिछले दिनों विद्युत निगम की ओर से गांवों में निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि खेती के दौरान और डेयरी के काम के लिए भारी वॉल्टेज वाली मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। यही नहीं घरों में भैंस पालन कर दूध बेच रहे हैं। इन सब कामों में बिजली की खपत अधिक होती है, जबकि गांव के लोग घरेलू कनेक्शन पर ही ये सब काम कर रहे हैं। निगम ने इसे कारोबार की दृष्टि से देखा और गांवों में चल रही डेयरियों में व्यवसायिक मीटर लगाने के आदेश दिए। अभी तक चार भैसों से अधिक होने पर लोगों को मीटर लगाना होता था, लेकिन अब 2 से ऊपर भैंस होने पर कमर्शल मीटर लगाना होगा। निगम ने ऐसे कुछ लोगों को चिह्नित कर जुर्माना भी लगाया है।

B60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया

Bरईसपुर गांव के पार्षद मनोज चौधरी ने बताया कि विद्युत निगम की ओर से पिछले निरीक्षण किया गया। इसमें गांव में रहने वाले भोपाल सिंह जाटव पर चार भैंस होने पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और व्यवसायिक मीटर लगाने का नोटिस दे दिया। गांव में रहने वाले गरीब लोग दूध बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं। गाय-भैंस के पालन में भी खर्चा होता है और अब अधिक बिजली के बिल से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS