उल्टी-दस्त की शिकायत पर पीठापुर में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर : उल्टी-दस्त के 18 मरीज पाए गए: निशुल्क दवाईयां वितरित

ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए किया गया जागरुक
जगदलपुर, जिले के बकावण्ड विकासखण्ड के ग्राम पीठापुर के खासपारा में उल्टी-दस्त की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम ने गांव के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान 18 व्यक्ति उल्टी-दस्त से पीडि़त पाए गए। इसके अलावा बुखार के 3 और सर्दी-खांसी के 38 मरीज पाए गए। सभी मरीजों का निशुल्क उपचार के साथ ही दवाईयां वितरित की गई। डॉक्टरों ने ग्रामीणों साफ-सफाई के साथ ही पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई।
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चतुर्वेदी ने बताया कि बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पीठापुर में उल्टी-दस्त की शिकायत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, परीक्षण के दौरान विभिन्न बीमारियों के 59 मरीज पाए गए, इनमें 3 को बुखार, 18 को उल्टी-दस्त व 38 को सर्दी-खांसी की समस्या पाई गई। ग्रामीणों को यहां ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जनप्रतिनिधियों के साथ साफ-सफाई के संबंध में चर्चा करने के साथ ही घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया गया। पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई। इसके साथ ही उस जलस्त्रोत के पानी के उपयोग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण गांव में उल्टी-दस्त की समस्या पैदा हुई। इसके साथ ही गांव के अन्य जलस्त्रोतों का निरीक्षण भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। गांव में गड्ढों को पाटने और जल निकासी के लिए नाली निर्माण के निर्देश भी दिए गए। उल्टी-दस्त की समस्या पर नियंत्रण तक यहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की चौबीसों घंटे ड्यूटी भी लगाई गई।