सहारनपुर, 18 अक्टूबर (भाषा) पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा में पिछली सरकारों पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दावा किया कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ की दिशा में काम किया जिससे सन्तुलन की स्थिति बनी। मुख्यमंत्री ने गंगोह विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी कीरत सिंह के समर्थन में यहां नानौता कस्बे के सेवक इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर यह साबित कर दिया कि ‘‘मोदी है तो सब मुमकिन है।’’ उन्होंने कहा कि 1950 में डा. बी आर आंबेडकर की बदौलत भारत को संविधान मिला था । वर्ष 1952 मे बाबा साहेब ओर श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अनुच्छेद 370 का विरोध किया था । आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू कश्मीर जिसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है उसे चंद परिवारों तथा कांग्रेस एवं कुछ पार्टियों ने ‘‘नरक’’ बनाने का काम किया । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘किसी समय पश्चिमी उतर प्रदेश ओर हरियाणा में कन्या भ्रूण हत्याएं सबसे ज्यादा होती थीं लेकिन पिछली सरकारों के पास फुर्सत नहीं थी। केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही मोदी जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा मे काम किया जिससे सन्तुलन की स्थिति बनी ।’’’ उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस कनेक्शन और शौचालयों के निर्माण के कदमों का जिक्र किया तथा कहा कि नारी गरिमा की रक्षा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए ‘तीन तलाक’ जैसी कुप्रथा को सदैव के लिये समाप्त करने का काम किया । ‘‘अब जो नारी का अपमान करेगा वह जेल जायेगा ।’’ गौरतलब है कि गंगोह विधानसभा से विधायक रहे प्रदीप चौधरी कैराना लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंच गये हैं। प्रदीप के सांसद बनने पर यहां उपचुनाव हो रहा है जिसमें कीरत सिह भाजपा से प्रत्याशी हैं ।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS