बहू के बारे में अमिताभ ने किया ट्वीट, हर परिवार को लेनी चाहिए इससे सीख

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर काफी ऐक्टिव हैं। ट्विटर पर वह अकसर अपने विचार शेयर करते हैं। कई बार वह व्यंग्य शेयर करते हैं तो कई बार अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कोई कविता। बिग बी अकसर ट्विटर पर ऐसी बातें लिखते हैं जो समाज से जुड़ी होती हैं। ऐसा ही एक ट्वीट उन्होंने घर की बहुओं के बारे में किया है।

हमारे समाज में बहू और बेटियों में हमेशा से भेदभाव होता रहा है। अकसर घर की बहू को वह अपनापन नहीं मिलता है जो घर की बेटियों को मिलता है। इतना ही नहीं, कई घर में बहुएं घरेलू हिंसा का शिकार भी होती हैं। बिग बी ने घर की बहू के बारे में जो बात कही है उससे हर परिवार को सीख लेनी चाहिए।

शुक्रवार को बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘लोग अक्सर कहते हैं कि और ये है हमारी घर की बहू। ये नहीं कहते कि ये घर हमारी बहू का है।’

बता दें कि कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। यह खबर सामने आते ही फैन्स को उनकी चिंता सताने लगी। बता दें कि गुरुवार को बिग बी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। इसके बाद घर आकर उन्होंने पत्नी के साथ करवाचौथ भी मनाया।

Source: Bollywood Feed By RSS