कियारा आडवाणी ने शेयर किया 'कबीर सिंह' पर बना मजेदार मीम

इस साल की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में और की ” भी शामिल है। बॉक्स ऑफिस पर साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह भी शामिल है। फिल्म में शाहिद और कियारा की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की गई थी।

वैसे कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ‘कबीर सिंह’ पर बना एक मजेदार शेयर किया है। इस मीम को देखकर निश्चित ही आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी।

‘कबीर सिंह’ की सफलता के बाद कियारा को तुरंत ही कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में भी कास्ट कर लिया गया। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में भी दिखाई देंगी। साथ ही कियारा को अक्षय के साथ ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘शेरशाह’ में भी कास्ट किया गया है।

Source: Bollywood Feed By RSS