ने एक दिन पहले ही एक मोशन पोस्टर शेयर करते हुए घोषणा की है ईद 2020 के मौके पर उनकी फिल्म ” रिलीज होगी। मोशन पोस्टर में सलमान के ऐक्शन अवतार को फैन्स ने भी काफी पसंद किया है। अब यह कयास लगाए जा रही हैं कि इस फिल्म में सलमान के ऑपोजिट कौन हिरोइन होंगी। वैसे इन चर्चाओं में का नाम भी सामने आ रहा है जो ‘भारत’ में एक छोटे से रोल में दिखाई दी थीं।
एक ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा पाटनी ‘राधे’ में खास सॉन्ग में दिखाई देंगी और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रही हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस गाने की तैयारी में दिशा अपने कथित बॉयफ्रेंड की भी मदद ले रही हैं। टाइगर इस गाने के लिए उन्हें डांस की ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस खास गाने में सलमान खान भी दिखाई देंगे।
सलमान की इस ऐक्शन फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा करने जा रहे हैं और दिशा अपने डांस मूव्स से प्रभुदेवा को इंप्रेस करना चाहती हैं। नवंबर महीने से सलमान ‘राधे’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। इसकी शूटिंग मुंबई में शुरू होगी। बता दें कि ‘राधे’ 2017 में आई कोरियन फिल्म ‘द आउटलॉज’ का रीमेक होगी और इसे सोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री प्रड्यूस करेंगे।
Source: Bollywood Feed By RSS