जलालपुर उपचुनावः गांव-गलियों की खाक छान रही मंत्रियों की फौज, बीजेपी का पलड़ा भारी!

अरुणेश प्रताप सिंह, अम्बेडकरनगर
उत्तर प्रदेश के जलालपुर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव में मंत्रियों की फौज ने सियासी माहौल गरमा रखा है। जलालपुर के गांव-गलियों की खाक छान रहे मंत्रियों की वजह से यहां मुकाबला रोचक हो गया है। जलालपुर में , एसपी और बीएसपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है लेकिन सत्ताधारी दल ने यह सीट जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रखी है।

ऐसे में बीजेपी का पलड़ा कहीं न कहीं भारी माना जा रहा है। जलालपुर बीएसपी की सीट थी लेकिन बीजेपी इसे अपना बनाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। सीएम की जनसभा के साथ शुरू हुए प्रचार अभियान में पार्टी ने कैबिनेट मंत्रियों से लेकर संगठन के बड़े नेताओं को प्रचार में लगाया है। वहीं बीएसपी और एसपी भी चुनाव जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही हैं। हालांकि, दोनों पार्टियों के मुखिया चुनावी जनसभा से दूर हैं।

जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी बसपा और सपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है,लेकिन बीजेपी का होमवर्क अन्य दलों के उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहा है।2017 के चुनाव में बीएसपी के खाते में गई इस सीट को अपने खाते में लाने के लिए जलालपुर में उपचुनाव की घोषणा से पहले सीएम ने रैली में करोड़ों की सौगात देने के साथ चुनाव में विजय के लिए अपने मंत्रियों की फौज लगा दी।

बताया जा रहा है कि जलालपुर में बीजेपी का होमवर्क भी अन्य दलों के मुकाबले काफी तगड़ा है। जलालपुर में उपचुनाव की घोषणा से पहले सीएम योगी ने यहां की अपनी रैली में करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने के साथ जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने मंत्रियों की फौज लगा दी है। पार्टी ने यहां से डॉ. राजेश सिंह को दोबारा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, पार्टी के प्रचार के लिए कानून मंत्री बृजेश पाठक के साथ दर्जन भर मंत्री और संगठन के लोग प्रचार में लगे हैं।

एसपी-बीएसपी ने भी झोकीं ताकत
वहीं, एसपी-बीएसपी के कई दिग्गज नेता पूर्व सासंद और विधायक नुक्कड़ सभा और पैदल यात्रा के जरिए अपने उम्मीदवार को जिताने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब है कि बीएसपी से छाया वर्मा और एसपी से सुभाष राय मैदान में है।

21 को मतदान 24 को होगी मतगणना
बता दें कि 21 अक्टूबर को 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3 लाख 93 हजार 448 मतदाता करेंगे। इनमें 2 लाख 11 हजार 850 पुरुष और 1 लाख 81 हजार 597 महिला मतदाता हैं। 24 अक्टूबर को मतगणना होगी।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS