पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने चुनावी तैयारियों तथा बूथ प्रबंधन के दिए टिप्स

रायपुर/19/10/2019/चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बस्तर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह , प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे,विधायक नारायण चंदेल,शिवरतन शर्मा मौजूद रहे। बैठक में बृजमोहन अग्रवाल ने विशेष रूप से चुनावी तैयारियों तथा बूथ प्रबंधन के टिप्स देते हुए भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप  की जीत सुनिश्चित करने की बात कही।