प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में से बनने वाले देश के पहले संत कबीर अस्पताल का निर्माण शुरू होने से लेकर पूरा होने की तारीख तय हो गई है। अगले साल 5 फरवरी से अस्पताल का निर्माण शुरू होकर दो साल में पूरा हो जाएगा। यूएई में भारतीय मूल के कारोबारी बी.आर.शेट्टी की कंपनी अस्पताल का निर्माण कराएगी। सुविधाओं के स्तर पर एशिया का सबसे आधुनिकतम संत कबीर अस्पताल 500 बेड का होगा।
यह जानकारी शनिवार को अबू धाबी से आए बी.आर.शेट्टी और कबीर मूलगादी मठ के ने संयुक्त रूप से दी। संत कबीर मठ की शिवपुर में स्थित पांच एकड़ जमीन पर अस्पताल बनाने की डील फाइनल होने के बाद कबीर मठ में बी.आर. शेट्टी व आचार्य विवेक दास मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी, 2022 को हर हाल में इसका शुभारंभ हो जाएगा। असपताल में मरीजों के इलाज में पर्स नहीं, बल्कि ‘पल्स’ पर पूरा फोकस होगा। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए यह अस्पताल समर्पित होगा।
शोध की सुविधा भी होगी उपलब्ध
महंत विवेक दास ने बताया कि अस्पताल के निर्माण के लिए कई अस्पताल समूह के निदेशकों ने मठ से संपर्क किया था, लेकिन संत कबीर के जीवन दर्शन को मानने वाले बी.आर.शेट्टी ने इच्छा जताई तो सहमति बन गई। अस्पताल के लिए जो सेवाभाव की भावना जरूरी होती है वह शेट्टी में है। महंत के मुताबिक, पहले चरण में पांच सौ बेड का अस्पताल बनेगा। बाद में इसका विस्तार किए जाने की योजना है। साथ ही सारनाथ में मठ की जमीन पर कबीर विद्यापीठ की स्थापना होगी। यहां कबीर और उनकी परंपरा से जुड़े संतों के बारे में जानकारी देने के साथ शोध की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS