बांदा
उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में स्नातक कक्षा का दखिला निरस्त होने से दो शनिवार से अशोक लॉट तिराहे में पर बैठ गईं। जिला कचहरी के पास अशोक लॉट में अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठीं छात्राएं आरजू गुप्ता और जीतू गुप्ता ने बताया कि दोनों ने कॉलेज के नियमानुसार प्रवेश फॉर्म भरकर शुल्क जमा किया है।
उत्तर प्रदेश में बांदा जिला मुख्यालय के पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में स्नातक कक्षा का दखिला निरस्त होने से दो शनिवार से अशोक लॉट तिराहे में पर बैठ गईं। जिला कचहरी के पास अशोक लॉट में अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन पर बैठीं छात्राएं आरजू गुप्ता और जीतू गुप्ता ने बताया कि दोनों ने कॉलेज के नियमानुसार प्रवेश फॉर्म भरकर शुल्क जमा किया है।
छात्राओं ने बताया कि एक माह तक कक्षाओं में हाजिर रहकर पढ़ाई भी की, यहां तक कि कॉलेज ने परिचयपत्र भी जारी किया है। अब कॉलेज प्रशासन कह रहा है कि फोन न लगने की वजह से प्रवेश (एडमिशन) निरस्त हो गया है, कॉलेज में नहीं घुसने दिया जा रहा है। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
उधर, छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए भाजपा समर्थित छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के जिला सह संयोजक सुधांशु सिंह चौहान ने भी कमर कस ली है। उन्होंने कहा कि महज फोन न लगने पर किसी का प्रवेश निरस्त करना गले से नहीं उतर रहा है। छात्राओं के लिए आर-पार की की लड़ाई लड़ी जाएगी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS