VIDEO: जब आयुष्मान के साथ डांस करते हुए धड़ाम से गिर गईं सान्या मल्होत्रा

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म ‘बधाई हो’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘मोरनी बनके’ भी काफी पॉप्युलर हुआ था। अब इस सॉन्ग की मेकिंग से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसे देख आपको जरूर हंसी आ जाएगी।

इस विडियो में आयुष्मान और सान्या सॉन्ग की शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान डांस स्टेप्स करते हुए अचानक सान्या धड़ाम से गिर जाती हैं। गिरने पर वह पहले तो हैरान हो जाती हैं और फिर हंसने लगती हैं। वहीं आयुष्मान और बाकी लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़ते हैं।

वैसे आपको बता दें कि ‘बधाई हो’ को एक साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सान्या और नीना गुप्ता सहित फिल्म की टीम ने एक स्पेशल विडियो भी शेयर किया है।

आयुष्मान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘बाला’ जल्द रिलीज होने वाली है। वहीं ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग जारी है। सान्या इन दिनों ‘शकुंतला देवी’ की शूटिंग कर रही हैं जिसमें विद्या बालन लीड रोल में हैं।

Source: Bollywood Feed By RSS