करतारपुर कॉरिडोर के जरिए उदारता का ढोंग करने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा एक फिर सामने आ गया है। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बिना किसी उकसावे के फायरिंग की गई है। इस सीजफायर उल्लंघन में हमारे सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही एक आम नागरिक की भी जान चली गई है। भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही इस गोलबारी का जवाब दे रही है। सेना ने बताया कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का करारा जवाब दिया गया है और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा और उसके सैनिक भी मारे गए हैं।
घुसपैठिए भेजने की थी कोशिश
अब तक जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना घाटी के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में रविवार सुबह सीमा पार से घुसपैठिये भेजने की कोशिश कर रही थी। इन्हीं घुसपैठियों को कवर देने के लिए संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान की इस कायराना हरकत में एक मकान और एक चावल का गोदाम पूरी तरह तहस-नहस हो गया। वहीं, दो कारों एवं दो गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है। दोनों गोशालाओं में 19 मवेशी और भेंड़ें थीं।
यह भी पढ़ें:
अनंतनाग में मार गिराए थे 3 आतंकी
बीते बुधवार अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। इनमें सबसे खूंखार आतंकी की पहचान नसीर गुलजार छद्रू उर्फ अबु हन्नान के तौर पर की गई। वह अनंतनाग जिले के बिजबेहारा का रहने वाला था। वह पिछले वर्ष सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। अन्य दो की पहचान बिजबेहारा के जाहिद अहमद लोन और कुलगाम के आकिब अहमद हजाम के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:
Source: National Feed By RSS