सहानरपुर: सड़क दुर्घटना में घायल तीसरे दोस्त की भी मौत

यश प्रभाकर,
यूपी के सहारनपुर जिले के थाना नागल में हुए सड़क हादसे में तीसरे युवक की भी मौत हो गई है। सड़क दुर्घटना में तीनों दोस्तों की मौत के बाद डधेड़ा गांव में शोक का माहौल है।

जनकारी के अनुसार थाना नागल के डधेड़ा निवासी अभिषेक त्यागी अपने दो साथियों के साथ जन्मदिन का केक लेने के लिए नागल कस्बा गए थे। केक लेकर जब तीनों दोस्त बाइक से गांव वापस लौट रहे थे तभी एक टैक्ट्रर ट्रॉली ने इनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

इस दुर्घटना में अभिषेक, अतुल और नवनीत हादसे बुरी तरह घायल हुए थे। राहगीरों की मदद से पुलिस ने तीनो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान अभिषेक और अतुल की मौत हो गई। वहीं, नवनीत को सहारनपुर इलाज के लिए भेजा गया था। रविवार को नवनीत ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीनों दोस्तों की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पूरा गांव शोक में डूबा है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS