यूपी के मऊ जिले के चिरैयाकोट थाने के स्थानीय कस्बे में बदमाशों की गोली से घायल एक व्यापारी की रविवार को हो गई। शनिवार की दोपहर में गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण कई घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। किसी तरफ अफसरों ने ग्रामीणों को शांत कराने के साथ प्रदर्शन खत्म करवाया।
मऊ के रानीपुर थाने के पलिया गांव निवासी विनोद गुप्ता अपने गांव के अजय कुमार सिंह के चिरैयाकोट बाजार स्थित एमआरएफ टायर के शोरूम गए थे। उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने दोनों लोगों को शनिवार की दोपहर में गोली मार दिया। गोली लगने के कारण दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए आजमगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां विनोद गुप्ता की इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई।
विनोद गुप्ता के मौंत की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो आक्रोशित होकर परिजन संग पलिया बाजार में चक्काजाम कर दिया। इसके साथ ही चार सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों ने मांग उठाया है कि मृतक के परिजन को 25 लाख का मुआवजा, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, सुरक्षा की नजर से शस्त्र लाइसेंस और बदमाशों की 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए।
वहीं जाम की सूचना प्राप्त होते ही थाने की पुलिस बल के साथ मोहम्मदाबाद गोहना के एसडीएम निरंकार सिंह मौके पर पहुचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। एसडीएम ने ग्रामिणों को आश्वासन दिया की उनकी सभी जायज मांगों को पूरा किया जाएगा। इसके बाद जाम समाप्त हुआ।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS