यूपी के बस्ती जिले में एक महिला ने अपने पति पर उसे जबरन जिस्मफरोशी करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे देह व्यापार करने को मजबूर करता है और इसके लिए मना करने पर उसे प्रताड़ित भी करता है। इस मामले की शिकायत देते हुए पीड़िता ने अब एसपी से इस संबंध में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
महिला से मुलाकात के बाद एसपी ने अब जिला पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार को महिला थाने की पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
‘पैसे की तंगी के कारण पति करता है मजबूर’
महिला का कहना है कि पैसे की तंगी पर उसका पति गैर मर्दों के साथ रिश्ते बनाने के लिए मजबूर करता है। महिला का कहना है कि उसका पति अपने साथ आए दिन 3-4 पुरुषो को लेकर आता है और उस पर जिस्मफरोशी के लिए दवाब बनाता है।
विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप
महिला का आरोप है कि विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करता है और जान से मारने की धमकी भी देता है। महिला से मुलाकात के विषय में एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला कोतवाली पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए, 323, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS