दो हजार और पांच सौ के जाली नोटों के साथ तस्‍कर गिरफ्तार

विकास पाठक, वाराणसी
एटीएस की वाराणसी यूनिट ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। दो हजार और पांच सौ के जाली नोटों के साथ बिहार के एक तस्‍कर को किया है। उसके पास से दो लाख दस हजार रुपये के नकली नोट पकड़े गए हैं।

एटीएस के अनुसार गिरफ्तार तस्‍कर दीपक साहनी पूर्वी चंपारण बिहार के हर सीधी का रहने वाला है। नकली नोट की खेप लेकर आने की सूचना पर उसे छावनी क्षेत्र स्थित बड़े चर्च के पास उस समय घेरेबंदी कर पकड़ा गया, जब वह कैंट स्‍टेशन से ट्रेन पकड़ भागने की फिराक में था।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी जाली नोटों को पश्चिम बंगाल के मालदा से हरियाणा लेकर जा रहा था। दीपक इससे पहले हिमाचल, पंजाब के जालंधर और बिहार के बेतिया से तीन बार जाली नोटों के साथ पकड़े जाने के बाद जेल जा चुका है। तीन महीने पहले ही बेतिया जेल से छूटा है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS