फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार

सहारनपुर, 20 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले में थाना सदर बाजार पुलिस ने फेसबुक पर आपतिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (सिटी) विनीत भटनागर ने ‘भाषा’ को बताया कि थाना सदर बाजार के अन्तर्गत मवीकला निवासी दिव्यांश पुत्र यशवीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धर्मविशेष की भावनाओं को आहत करने वाली आपतिजनक पोस्ट डाली । भटनागर ने बताया कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल जब्त करते हुए उसकी पोस्ट को हटा दिया। पुलिस युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS