नोएडा, 20 अक्टूबर (भाषा) हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है। बुर्के में आई एक महिला ने अमित जानी के सेक्टर-15 स्थित कारपोरेट हाउस में गार्ड को धमकी भरा लिफाफा दिया था। अमित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच की। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस मामले में कोतवाली सेक्टर-20 में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS