ठंड में कोई भी ना हो खुले मे सोने को मजबूर, अधिकारी करें पुख्ता इंतजाम: सीएम योगी

गोरखपुर
यूपी में ठंड के मौसम से पहले सीएम ने अधिकारियों को सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिदायत दी है कि ठंड की शुरुआत से पहले कंबल और रैन बसेरों का इंतजाम पुख्ता कर लिया जाए ताकि कोई भी खुले आसमान के नीचे न सोने पाए। उन्होंने कहा कि कंबल वगैरह की खरीद अभी से कर लेनी चाहिए।

योगी ने 15 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया है। साथ ही गोरखपुर नगर निगम की सीमा विस्तार के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए। रविवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह सभी निर्देश जारी किए। सीएम रविवार को गोरखपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की।

त्योहारों पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
अधिकारियों से बातचीत में सीएम ने इंटर कॉलेजों, स्टेडियम एवं राप्ती नदी पर बन रहे पक्के घाट निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने खेलों इंडिया के तहत ग्राम पंचायतों में खेल के मैदान चिन्हित करने का भी निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों से मुखातिब होते हुए योगी ने त्योहारों के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने और संवेदनशील स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाने की भी हिदायत दी।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS