जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज व हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज प्रशासन को पत्र भेजकर चुनाव प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया है। सूत्रों के मुताबिक त्योहारों के अलावा आयोध्या राम जन्मभूमि मामले पर आने वाले फैसले को लेकर प्रशासन ने चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है।
फिलहाल, विद्यापीठ में ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई है। तय कार्यक्रम के अनुसार 26 अक्टूबर को नामांकन तथा 4 नवंबर को मतदान व मतगणना होनी थी। जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में विद्यापीठ के चुनाव अधिकारी प्रफेसर सभाजीत सिंह यादव ने चुनाव स्थगित कर दिया है। इसको लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों का आरोप है के विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव टालने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा था जबकि विद्यापीठ प्रशासन ने आरोप को गलत बताया है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS