न्यायाधीश की कार की खिड़की तोड़कर बैग लेकर भागने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) शहर में एक न्यायाधीश की कार के पिछले शीशे को तोड़कर उसमें से बटुए, दस्तावेज और डेबिट कार्ड रखे बैग को लेकर भागने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना नौ सितंबर को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की एक टीम ने अरुण (25), सतवेल (25), संजू (22) और रितिक (20) को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए एटीएम कार्ड, विजिटिंग कार्ड और घर की चाबी आदि बरामद किया। महिला न्यायिक अधिकारी की शिकायत पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में चोरी का मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS