के इंदौर में एक लगने की खबर सामने आ रही है। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। उधर, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। कई लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि कुछ लोगों के अभी भी होटल में फंसे होने की आशंका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर के विजय नगर स्थित एक होटल में सोमवार सुबह आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग की लपटें देखकर लोग इधर-उधर भागने लगे। आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं। उधर, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्रशासन के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य जारी है। होटल से लगी दूसरी इमारतों को भी खाली कराया जा रहा है।
Source: Madhyapradesh Feed By RSS