रविवार को फैंस से नहीं मिल पाए अमिताभ बच्‍चन, ट्विटर पर मांगी माफी

बीते दिनों बॉलिवुड के शहंशाह को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्‍पिटल में ऐडमिट किया गया था। 18 अक्‍टूबर यानी शुक्रवार की रात वह वापस घर लौट आए। बिग बी पत्‍नी जया बच्‍चन और बेटे अभिषेक के साथ हॉस्पिटल से लौटे और अब उनकी तबीयत में सुधार है।

यह तो सभी को मालूम है कि हर रविवार को अमिताभ के जुहू स्थित बंगले के बाहर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा होते हैं। इस खास दिन वह कुछ समय के लिए घर से बाहर आते हैं और फैंस का अभिवादन स्‍वीकार करते हैं।

चूंकि इस बार बिग बी रिकवरिंग फेज में हैं, इसलिए वह बीते रविवार को फैंस से नहीं मिल सके और इसके लिए उन्‍होंने बाकायदा ट्विटर पर फैंस से माफी मांगी है। देखें का ट्वीट:

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ की झोली में कई सारे प्रॉजेक्‍ट्स हैं। वह अयान मुखर्जी की फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह आयुष्‍मान खुराना के साथ ‘गुलाबो सिताबो’, इमरान हाशमी के साथ ‘चेहरे’ जैसी कई अन्‍य फिल्‍मों में दिखाई देंगे।

Source: Bollywood Feed By RSS