हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष की हत्या को दर्दनाक बताते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि आतंकियों ने हमारी सरकारी को खुली चुनौती दी है। हालांकि सिंह ने दावा किया कि उनकी सरकार जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। इस दौरान सुरेंद्र सिंह कमलेश तिवारी की सुरक्षा कम किए जाने के सवाल पर सरकार का बचाव करते भी दिखे।
यहां पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा, ‘जब घटना पुरानी हो जाती है, आदमी सामान्य होता है तो सुरक्षा कम की गई होगी। पर, यह हत्याकांड दर्दनाक है। आतंकियों ने हमारी सरकार को खुली चुनौती दी है। इनसे निपटने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की व्यवस्था हमारी सरकार करेगी।’ इस दौरान बीजेपी विधायक ने यह जरूर माना कि कमलेश तिवारी के परिवार को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए।
‘दोषियों को कड़ी सजा दिलाएंगे’
बलिया के बैरिया विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेन्द्र सिंह आगे कहा, ‘यह केवल कमलेश तिवारी की हत्या नहीं है। हमारी सरकार को इन आतंकवादियों ने चुनौती दी है। इन को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसकी व्यवस्था खुद सीएम करेंगे। यदि मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराएगी।’
आरोपियों पर ढाई लाख का इनाम
बता दें कि कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या की जांच कर रही यूपी एसटीएफ हत्यारों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शाहजहांपुर में छापा मारा है। इससे पहले इस हत्याकांड की जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने संदेह जताया था कि सूरत के रहने वाले दो हत्यारे नेपाल भाग गए हैं। इस बीच यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हत्या के आरोपी फरीद उर्फ मोइन खान पठान और अशफाक खान पठान पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS