जबसे , तारा सुतारिया और रितेश देशमुख की आने वाली फिल्म ” का ट्रेलर रिलीज किया गया है तभी से इसकी चर्चा है। हालांकि इसमें की एक छोटी सी झलक भी दिखाई दी और इस बारे में चर्चा भी चल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि या तो फिल्म के मेकर्स रकुल के किरदार को अभी छिपाकर रखना चाहते हैं या फिर फिल्म में उनका रोल ही बहुत छोटा है।
फिल्म में रितेश देशमुख एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं और यही फिल्म का विलन है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में मसालेदार डायलॉग और ऐक्शन करते दिखाई देंगे। रितेश और सिद्धार्थ की जोड़ी ‘एक विलन’ के बाद एक बार फिर दिखाई दे रही है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में रकुलप्रीत का रोल कैसा होता है। रकुलप्रीत सिंह इससे पहले अजय देवगन के साथ कॉमिडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में दिखाई दी थीं। फैन्स को ऐसा भी लग रहा है कि कहीं जानबूझकर रकुलप्रीत के रोल पर कैंची तो नहीं चलाई गई है। अब यह सब तो अगले महीने इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
Source: Bollywood Feed By RSS