यूपीपीएससी: परीक्षाओं में धांधली की जांच करने पहुंची सीबीआई टीम

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच कर रही सीबीआई की टीम कई दिनों बाद एकबार फिर सोमवार को आयोग परिसर पहुंची। एसपी विजयेंद्र कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एक पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ को तलब कर उनसे लंबी पूछताछ भी की। इसके साथ ही टीम ने आयोग के परीक्षा अनुभाग में पहुंचकर कर्मचारियों से पूछताछ की और कई दस्तावेज अपने कब्जे में लिए।

आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली की जांच कर रही टीम का नेतृत्व कर रहे विजयेंद्र कुमार पहली बार प्रयागराज पहुंचे हैं और वह मंगलवार को शिकायतकर्ताओं से भी मिलेंगे। एसपी राजीव रंजन के अपने काडर में वापस लौटने के बाद लंबे समय तक टीम को एसपी रैंक का अधिकारी तक नहीं मिला। इसकी वजह से जांच की गति धीमी पड़ गई थी। इसे लेकर एक याचिका भी में दाखिल की गई है।

लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में धांधली की जांच कर रही सीबीआई की कार्यप्रणाली से प्रतियोगी छात्र नाखुश हैं। इसके चलते प्रतियोगी छात्रों ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर जांच जल्द पूरी करने का निर्देश देने की मांग की है। प्रतियोगी छात्र चाहते हैं कि सीबीआई जांच की प्रगति आख्या नियमित रूप से हाई कोर्ट में दाखिल की जाए।

प्रतियोगी छात्र अवनीश पांडेय व अन्य की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि लोक सेवा आयोग द्वारा 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017 के बीच आयोजित की गई परीक्षाओं की सीबीआई जांच की अधिसूचना 21 नवंबर 2017 को जारी की गई थी। इन परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर धांधली और अनियमितता का आरोप है। हालांकि, 1 वर्ष 8 महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई की जांच प्रारंभिक स्तर से आगे नहीं बढ़ सकी है। सीबीआई ने अब तक सिर्फ एक मामले में ही एफआईआर दर्ज की है।

दाखिल याचिका के मुताबिक, प्रतियोगी छात्रों द्वारा आरटीआई में मांगी गई सूचना से पता चला है कि इस दौरान 35,779 नियुक्तियां की गई हैं। इन सबकी जांच होनी है, जिससे प्रतियोगी छात्रों का विश्वास कायम रहे। कोर्ट से मांग की गई है कि सीबीआई को समयबद्ध जांच पूरी करने का निर्देश दिया जाए। जांच के दौरान सीबीआई प्रगति आख्या नियमित रूप से हाई कोर्ट में दाखिल करे, जिससे कोर्ट उसकी निगरानी कर सके। इस याचिका के दाखिल होने के बाद सीबीआई एक बार फिर हरकत में आई है और नए एसपी के नेतृत्व में पूछताछ का सिलसिला शुरू हो गया।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS