मेट्रो के तीसरे चरण के 40 स्टेशनों के लिए ‘बहु मॉडल इंटीग्रेशन’ मंजूर

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण के योजना निकाय यूटीटीआईपीईसी ने मेट्रो की तीसरी चरण की लाइन के 40 स्टेशनों के लिए ‘बहु मॉडल इंटीग्रेशन’ योजनाओं को मंजूरी दे दी है। इसमें पैदल चलने की सुविधा को अहमियत दी जाएगी। सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एक बैठक की अध्यक्षता कर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के स्टेशनों पर बहु-मॉडल इंटीग्रेशन को लागू करने की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में एकीकृत यातायात और परिवहन अवसंरचना (योजना एवं इंजीनियरिंग) केंद्र (यूटीटीआईपीईसी) और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने शिरकत की।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS