नोएडा, 22 अक्टूबर (भाषा) नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में बाजपुर गांव के पास एक मृत महिला मिली है। थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक समरेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि बाजपुर गांव के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की उम्र 30 से 32 साल के बीच है। सिंह ने बताया कि पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही, मौत के सही कारणों का पता चलेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या की गई है।
Source: Uttarpradesh Feed By RSS