उपचुनावः गंगोह में दो साल में चौथी बार मतदान, 62 फीसदी लोगों ने डाले वोट

सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में 62 फीसदी मतदान हुआ। यह मतदान प्रतिशत प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतदान में सबसे ज्यादा है। गौरतलब है कि लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर सबसे कम मतदान दर्ज किया गया था।

साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गंगोह में 71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। बता दें कि क्षेत्र के विधायक प्रदीप चौधरी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई सीट पर सोमवार को उपचुनाव कराए गए थे। गंगोह के अलावा प्रदेश की 10 अन्य सीटों पर भी विधानसभा उपचुनाव हुए। इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा मतदान में गंगोह में दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, चुनाव के दिन सुबह 9 बजे तक गंगोह में 11 फीसदी लोगों ने वोट डाला था। दोपहर एक बजे यह आंकड़ा 41 पहुंचा और मतदान की समाप्ति के बाद शाम 6 बजे कुल 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि गंगोह में पिछले दो सालों में यह चौथा चुनाव है। साल 2017 में बीजेपी के प्रदीप चौधरी को विधायक चुनने के बाद यहां के मतदाताओं ने साल 2018 के लोकसभा उपचुनाव में एसपी-आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम हसम को संसद भेजा। इसके बाद साल 2019 के चुनाव में कैराना लोकसभा सीट के लिए चुनाव में गंगोह से विधायक प्रदीप चौबे बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचे। विधानसभा की खाली हुई सीट पर फिर उपचुनाव में गंगोह के मतदाताओं ने दो साल के भीतर चौथी बार मतदान किया, जिसका परिणाम 24 अक्टूबर को सामने आएगा।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS