अयोध्या: दीपोत्सव की तैयारी के निरीक्षण को सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा रद्द

अयोध्या
की तैयारी का औचक निरीक्षण करने के लिए बुधवार को प्रस्तावित सीएम योगी का दौरा रद्द हो गया है। पहले अयोध्या के बीजेपी एमएलए वेद प्रकाश गुप्ता के मुताबिक सीएम करीब 3 बजे अयोध्या पहुंच कर कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी और राम कथा पार्क में हो रही तैयारी का निरीक्षण करने वाले थे।

हालांकि, सीएम योगी के अयोध्या दौरे को लेकर जिलाधिकारी अनुज झा ने इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि अभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अयोध्या दौरे का कोई कार्यक्रम शासन की ओर से नहीं आया है। उन्होंने कहा है कि दौरा प्रस्तावित था लेकिन अब रद्द हो गया है। इससे पहले एमएलए गुप्ता ने बताया थी कि इस साल का दीपोत्सव भव्यता के साथ पांच दिनों तक मनाया जा रहा है जो 24अक्टूबर से ही शुरू हो जाएगा और मुख्य कार्यक्रम के दिन 26अक्टूबर के दो दिन बाद तक चलेगा।

गुप्ता ने बताया कि सीएम मुख्य कार्यक्रम में पर्यटन विभाग की पांच परियोजनाओं के अलावा 15अन्य, कुल 20 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें से वह 370 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण वह 53 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS