खेल महोत्सव शुरू, 1 हजार खिलाड़ियों ने लिया भाग

एनबीटी न्यूज, जीटी रोड: क्रीड़ा भारती का दो दिवसीय खेल महोत्सव मंगलवार को महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन विभिन्न स्कूलों के 1 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। कुश्ती, वॉलीबॉल आदि प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

महोत्सव का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि सीएसएचपी स्कूल की डायरेक्टर सविता और डॉ. मोनिका कपूर ने किया। क्रीड़ा भारती की अध्यक्ष डॉ. ऋचा सूद ने सभी का स्वागत किया। वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अलाउद्दीन भी मौजूद थे।

Source: Uttarpradesh Feed By RSS