बांदा
बेटी पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को जरिए वकील की नोटिस भेज दी, नोटिस मिलने के बाद पत्नी सीधे पुलिस के पास पहुंची और पति समेत अपने सास, ससुर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। सीओ सदर राजा सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बेटी पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी को जरिए वकील की नोटिस भेज दी, नोटिस मिलने के बाद पत्नी सीधे पुलिस के पास पहुंची और पति समेत अपने सास, ससुर आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। सीओ सदर राजा सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
ललितपुर जिला मुख्यालय के एक मोहल्ले की एक विवाहिता युवती ने सदर कोतवाली पुलिस मे दर्ज कराई गई रिपोर्ट मे आरोप लगाया है कि शादी के तुरंत बाद उसका पति और ससुराली जन परेशान करने लगे थे, उसकी शादी 25 दिसंबर 2017 को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर मे हुई थी।
माता-पिता ने हैसियत से ज्यादा दान-दहेज दिया था लेकिन ससुरालीजन खुश नहीं थे। दहेज मे दी गई ऑल्टो कार के बजाय स्कॉर्पियो की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर 8 महीने पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया था। दो महीने पहले मायके मे ही उसने बेटी को जन्म दिया। बेटी पैदा होने की खबर पति को हुई तो उसने वकील के जरिए तलाक की नोटिस भेजी है। पीड़िता ने बताया कि पति ने फोन पर कहा कि तुमने बेटी पैदा की है। मुझे 30 दिन के अंदर तलाक चाहिए।
Source: Uttarpradesh