किरंदुल। आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए नगर की उड़ान सशक्त नारी समिति के द्वारा नगर के आर्थिक दृष्टि से कमजोर और असहाय परिवार के बच्चो और परिजनों को दीपावली का गिफ्ट वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चे और पालक चेहरे प्रफुल्लित हो उठे ।
इस उड़ान नारी समूह के द्वारा इससे पूर्व में भी इस प्रकार की जनकल्याणकारी कार्य नगर से दूर सुदूर अंचलों में भी जाकर ग्रामीण बच्चों को पोशाक स्कूली सामग्री और उनकी जरूरतो की सामग्रियां भी वितरण की गई है !
इस उड़ान सशक्त नारी समूह की सचिव पी.लीना साहू ने बताया कि हमारी टीम आगामी दीपावली पर्व को देखते हुये नगर में आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय परिवारों को मिठाई, साड़ियां,पटाखे और आर्थिक मदद राशि तोहफा के रूप में दी गई और आगे भी हम जरूरतमंद लोगो की मदद करते रहेंगे ।
इस अवसर पर उड़ान नारी सशक्त समूह की सभी महिला टीम मौजूद रही।