अम्बिकापुर – के शाश्कीय राजीव गांधी पी जी कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को कई वृद्धाश्रम एवम अनाथाश्रम में बड़े एवम बुढो को मिठाई बांटकर सभी के आशीर्वाद लिए एवम बच्चों को चॉक्लेट व पठाके बांटे जिससे उनकी खुशियां दुगनी की और उन्हें अपने पन होने का बढ़ावा दिया, इसके साथ पी जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस. के त्रिपाठी एवम उच्च शिक्षक श्री पी जायसवाल जी ने उनका साथ दिया और अपना मानते हुए उनके साथ खुशियां बाटी,एवम एस के त्रिपाठी जी ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए
कहा कि त्योहार सिर्फ परिवार नही लोगो के एकता का स्वरूप है जिसको सभी के साथ मिलकर बनानी चाहिए, एवम हर कोई को एक साथ प्यार एवम भाईचारा बनाये रखना चाहिए, जिससे कि सभी प्रोत्साहन मिला और एक नई दिशा की ओर संकेत किया, और प्रतिवर्ष हर एक दूसरे से मिलकर दीवाली मनाने का वादा किया।
इस दौरान रचित मिश्रा, प्रांजल शर्मा,रनवीर सिंह,तनीष गर्ग आदि उपस्थित रहे।