अटल विकास यात्रा 2018 : मुख्यमंत्री ने मदनपुर में किया 109 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

रायपुर, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज प्रदेश व्यापी अटल विकास यात्रा के अंतर्गत कोरबा जिले के ग्राम मदनपुर में आयोजित विशाल आम सभा में लगभग 109 करोड़ रूपये के 54 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने इनमें से लगभग 96 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत से 21.50 किलोमीटर पाली-सिल्ली मार्ग का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हजार 649 हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों और सहायता राशि का वितरण किया। इस अवसर पर श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईया लाल राजवाड़े, लोकसभा संासद डॉ. बंशीलाल महतो, संसदीय सचिव श्री लखन देवांगन, पूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष श्री बनवारी लाल अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जिन पूर्ण हो चुके कार्यों का लोकार्पण किया उनमें, 37 लाख 39 हजार की लागत से उरगा में खाद्य भंण्डारण गृह तक पहुंच मार्ग, 20 लाख की लागत से कोल्गा से बाघमाड़ा मार्ग पर पुलिया और सीसी रोड, 10 लाख रूपए की लागत से ग्राम तराईमारडीह में पुलिया निर्माण, पहुंच मार्ग शामिल है। मुख्यमंत्री ने नए स्वीकृत जिन कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया, उनमें मुख्य रूप से एक करोड़ 34 लाख 77 हजार की लागत से ग्राम कुदमुरा, बेहरचुवां में बनने वाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन, 71 लाख की लागत से बालको के सेक्टर पांच स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रयोगशाला कक्ष, लगभग दो करोड़ की लागत से ग्राम लखनपुर, देवगांव, मदवानी और पकरिया में नल-जल प्रदाय योजना, एक करोड़ दस लाख रूपए की लागत से ग्राम सेमरा, कुटेशरनगोई, ऐतमानगर, चिचोली, शिवपुर, पोलमी, कर्रानवापारा, डूग्गूपारा, जेपी कालोनी कोरबा, बैगापारा घिनारा एवं चिकनीपाली स्थित प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के लिए नवीन भवन और अतिरिक्त कक्ष निर्माण, तीन करोड़ 60 लाख़ रूपये की लागत से सामुदायिक भवन, सीसी रोड, स्लैब पुलिया, सीसी पुलिया, कांक्रीटीकरण, ग्राम पंचायत भवन के कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने आमसभा में 10 हजार 649 ग्रामीणों को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में सामग्री और सहायता राशि वितरित की। इनमें उजाला योजनान्तर्गत 744 पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवारों को एलईडी बल्ब और मनरेगा के 9772 श्रमिकों को टिफिन का वितरण शामिल हैं। इसके अलावा कार्यक्रम में मत्स्य कृृषकों को जाल और आईसबाक्स, किसानों को सब्जियों का बीज किट, पशुपालकों योजनाओं के तहत सामग्री और सहायता राशि, दिव्यांगजनों को विवाह प्रोत्साहन राशि, दिव्यांगजनों को ट्राईसायकल, श्रवण यंत्र, तेंदूपत्ता बोनस, चरण पादुका, प्रधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत गैस सिलेंडर सहित मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में स्मार्ट कार्ड और बैंक सखी को लैपटाप वितरण किए गए।